मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त, समीर सौरभ पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में डॉ.राधाकृष्णन सभागार ,मोतिहारी में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एमडीए प्रोग्राम 2023 एवं एईएस/ जेई नियंत्राणार्थ जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन हेतु दिनांक 10 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक 2 वर्ष से ऊपर सभी स्वास्थ एवं योग्य व्यक्ति को डीइसी / एल्बेंडाजोल की दवा आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं वॉलिंटियर्स द्वारा खिलाया जाएगा…
एईएस/जेई नियंत्राणार्थ तैयारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ससमय एम ओ/ हेल्थ ऑफिशियल आदि का ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित करें । सभी प्रकार का एस ओपी के अनुसार दवा एवं उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. एईएस/जेई से बचाव हेतु आईईसी एक्टिविटी/ प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने पर कराना सुनिश्चित करें.
इस अवसर पर सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, यूनिसेफ, डीपीओ केयर आदि उपस्थित थे.