Home क्राइम मोतिहारी के बसवरिया गांव में महज छह हजार के लेनदेन के विवाद...

मोतिहारी के बसवरिया गांव में महज छह हजार के लेनदेन के विवाद में मारपीट, वृद्ध की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसवरिया में छह हजार रूपये के लेनदेन के विवाद को लेकर मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई। बसवरिया गांव में मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई, उसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक जयवंत सहनी (80) है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बसवरिया पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर जयवंत के पुत्र लखिंद्र सहनी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने ग्रामीण किशोर सहनी, विशाल सहनी, सिपाही सहनी, ललन सहनी सहित छह लोगों को आरोपित किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल व किशोर को गिरफ्तार कर लिया. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों नेपाल भागने के फिराक में थे. महुआवा में छुपे थे. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर महुआवा से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी सगे भाई है. उन्हे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जाता है कि जयवंत सहनी के दामाद कृष्णा सहनी ने किशोर सहनी से मजदूरी कराया था. किशोर के मजदूरी का छह हजार कृष्णा के पास बकाया था. कृष्णा अपने ससुराल आया. इसकी जानकारी किशोर को मिली. वह पैसा मांगने पहुंच गया, जहां दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों परिवार के लोग आपस में उलझ गये. उनके बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें कृष्णा के ससुर जयवंत सहनी की मौत हो गयी. डीएसपी ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापेंमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

Previous articleUPSC Vacancy 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के निकली भर्ती, इस तारीख तक मांगे आवेदन
Next articleमोतिहारी के चांदमारी में चोरों का आतंक, एलआईसी आफिसर समेत तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों की चोरी