Home क्राइम बेख़ौफ़ अपराधियों ने घोड़ासहान के मसाला व्यवसायी की गोलीमार की हत्या, नकद...

बेख़ौफ़ अपराधियों ने घोड़ासहान के मसाला व्यवसायी की गोलीमार की हत्या, नकद साढ़े छह लाख की लूट, विरोध में बाजार बंद

मोतिहारी। तनवीर भारती
पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने मसाला व्यवसायी को गोली मार कर रुपया लूट लिया. घायल व्यवसायी कोे परिजन इलाज के लिए मोतिहारी लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव के रहने वाले श्यानाथ साह की मसाले की होलसेल दुकान है. गौरी गणेश ट्रेडर्स के नाम से घोड़ासहन बाजार पर वह दुकान चलाते थे। गुरुवार की शाम दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान घर से करीब तीन किलोमीटर पहले अहमद नगर में सीताराम के टेका के पास जब वह पहुंचा तो पूर्व से घात लगाए दो अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया. श्यामनाथ के सीने में गोली मार दी और पैसा का बैग लेकर फरार हो गया. गोली लगने के बाद श्यामनाथ ने अपने बड़े भाई बैद्यनाथ साह को फोन किया. जब उसके भाई ने फोन नहीं उठाया तो अपने ड्राइवर को फोन करके घटना की जनवरी दी. फिर घटना स्थल पर पहुंचे परिजन उसे लेकर मोतिहारी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक श्यामनाथ साह को एक बेटा और तीन बेटियां है. बता दें कि पूर्व में भी श्यामनाथ के साथ लूट की घटना घट चुकी थी. मृतक श्यामनाथ के बड़े भाई बैधनाथ साह ने बताया कि दोनो भाई दुकान पर साथ में ही थे.

 

वह पहले ही दुकान से निकल गया था. उसके बाद मेरा छोटा भाई श्यामनाथ दुकान बंद करके पैसा लेकर घर आ रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने मेरे भाई को गोली मार दी और झोला में रखा साढ़े छह लाख रुपया लूट लिया. उक्त मामले को लेकर आज घोड़ासहान बाजार पूरी तरह से बंद रहा और व्यवसायियों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे और फिर रोड पर ही धरना पर बैठ अपराधियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के साथ आश्रितों की मदद की मांग कर रहे थे, वहीँ उक्त घटना को लेकर सिकरहना डीएसपी पूरे दलबल के साथ धरना स्थल पर पहुँच कर लोगो को समझाते दिखे तथा डीएसपी ने लोगो को आश्वासन दिया की अपराधी चाहे जो कोई भी हो बहुत जल्द वे पुलिस गिरफ्त में होंगे इसके बाद लोगो का कुछ आक्रोश कम हुआ लेकिन बाजार पूरी तरह बंद रहा।

Previous articleकेसरिया में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मंे लगे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
Next articleसदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा कर्मियों को मिला स्मार्ट फोन, अब यह काम करने में होगी आसानी