मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
ऑल इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एशोसिएशन के 60वें वर्षाेत्सव के उपलक्ष्य में चंपारण इकाई की तरफ से फैन्सी क्रिकेट मैंच का आयोजन किया गया । जिसमें सेक्रटरी 11 और प्रेसिडेंट 11टीमों ने हिस्सा लिया और इस फैन्सी मैंच में सेक्रेटरी 11 टीम विजयी हुई। शाम में एआईपीएनबीओए चंपारण की ओर से मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन एम.के.मोहन(मंडल प्रमुख), नीरज भट्ट(मंडल सचिव) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करकें किया गया। इसमें पचास से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई और आवश्यक परामर्श दिया गया।
मौकेपर श्री अतुल सिन्हा(मुख्य प्रबंधक),श्याम किशोर (मुख्य प्रबंधक),रंजन सिन्हा(मुख्य प्रबंधक),निखिल रंजन(संगठन सचिव पीएनबीइयू),सुगंध राज, विकास चक्रवर्ती, आलोक कुमार, चंदन कुमार, नवनीत कुमार, गौतम प्रियदशी,ज्ञानवर्धन कुमार, गौरव कुमार, धीरज कुमार, केशव शुक्ला, अभिषेक कुमार, सन्नी कुमार, राजीव चौबे,आदर्श कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।



















































