मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चकिया थानाक्षेत्र के पूरनछपरा बाजार स्थित राजन वस्त्रालय के मालिक राजन कुमार को व्हाट्सप कॉल के माध्यम से पाँच लाख रूपया की रंगदारी मांगने एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से वस्त्रालय के सामने सड़क पर फायरिंग की गई। इसकी सूचना पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के मार्गदर्शन एवं डीएसपी चकिया के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, एवं इनके पास से छः कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त नेपाली पिस्टल (कीमत करीब 04 लाख) एवं मोबाईल को बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में चकिया थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए पकडे गए अपराधियों के पूछ ताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कुन्दन कुमार,थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चम्पारण,अनमोल कुमार, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा निशांत मौर्या, थाना-पिपरा, जिला पूर्वी चम्पारण के रूप में की गई है। इनमे कुन्दन कुमार, थाना-चकिया, जिला-पूर्वी चम्पारण, पर चकिया थाना कांड सं0-210/19 (डकैती कांड), चकिया थाना कांड सं0-183/20 (हत्या कांड) नगर मोतिहारी थाना कांड सं0-227/22 (आर्म्स एक्ट) दर्ज है। वहीं निशांत मौर्या, थाना-पिपरा, जिला-पूर्वी चम्पारण,पर भी चकिया थाना कांड सं0-354/23 (एस०सी०/एस०टी० एक्ट) दर्ज है। पुलिस ने एक नेपाली पिस्तौल, छः जिंदा कारतूस एवं एक मोबाईल बरामद किया है। पुलिस की छापेमारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया, अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष, चकिया थाना,मनीष कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी,सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, पिपरा थाना,परी एसपी शानू गौरव, अपर थानाध्यक्ष, चकिया थाना,अफजल रजा,गौरव कुमार,सिपाही नित्यानंद दूबे, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी, सिपाही कुमार चिरंजीवी, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी के आलावा सशस्त्र बल, चकिया एवं पिपरा थाना शामिल रहे।