मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटपरिया गांव में राजस्व संग्रह करने गयी बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया गया. बिल बकाया रहने के कारण बिजली विभाग टीम ने कुछ उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा, जिसके बाद पूरी टीम को घेर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. जिसमें सुपरवाइजर अमन कुमार बाजपेयी, मानव बल धनंजय कुमार सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को ले कनीय विद्युत अभियंता शशिकांत कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.उन्होंने पुलिस को बताया है कि मुख्यालय के निर्देश पर डोर टू डोर राजस्व संग्रह के लिए विभागीय टीम घूम रही थी.
पटपरिया में उपभोक्ता प्रमोद सिंह के आवासीय परिसर में टीम पहुंची. उनका बिजली बिल बकाया था. पोल से कनेक्शन काटने के बाद टीम आगे बढ़ी. तबतक नाराज प्रमोद सिंह सहित उनके सहयोगियों ने टीम को चारों तरफ से घेर लिया. हेलमेट, कुर्सी, डंडा सहित कुछ नुकीले औजार से हमला कर दिया. पटपरिया में दुबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी. कर्मियों ने मोबाइल पर फोन कर घटना से अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस टीम के साथ पहुंच कर उनलोगों को पटपरिया से सुरक्षित निकाला गया. हमले में अमन कुमार बाजपेयी व धनंजय कुमार गंभीर रूप से घायल है जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर प्रमोद सिंह, अशोक सिंह, संतोष सिंह, सुबोध सिंह, शंकर सिंह को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीँ मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.