Home न्यूज गया में बुजुर्ग खाना देने के बहाने डॉगी को पास बुला करता...

गया में बुजुर्ग खाना देने के बहाने डॉगी को पास बुला करता था यह गंदा काम, वीडियो हुआ वायरल तो हुआ ये

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गया में घर के और आसपास के डॉगी के साथ एक बुजुर्ग का गंदा काम किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि बुजुर्ग कुत्तों को खाना देने के बहाने अपने पास बुलाता है और फिर उनके साथ गलत काम करता था। इस मामले को बी होप फाउंडेशन ने बड़ी गंभीरता से लिया है। इस संस्था ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ डिटेल जुटा कर शहर के रामपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है। बी होप फाउंडेशन एक स्वयं सेवी संस्था है जो कि जानवरों की रक्षा- सुरक्षा व इलाज के मसले पर काम करती है।

शहर के रामनुर थाने में दी बी होप फाउंडेशन की ओर से दी गई तहरीर में संस्था के डायरेक्टर रफी खान का कहना है कि बीती 14 तारीख को करीब साढ़े दस बजे उनके मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज का क्लीप आया। क्लीप में एक बुजुर्ग कुत्ते के साथ गंदी हरकत करता नजर आ रहा है। इस पर जब उस बुजुर्ग के बाबत छानबीन की गई तो पता चला कि वह रामपुर थाना क्षेत्र के शहीद भगत सिंह कॉलोनी एमआईजी 39 में रहने वाला रामेश्वर राम है। छानबीन में यह भी पता चला कि वह अक्सर कुत्तों के साथ गलत काम करता है। इधर रामपुर पुलिस के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में कुत्ते के गंदी हरकत करते दिख रहेबुुजुर्ग रामेश्वर राम के खिलाफ पुश क्रुरता अधिनयम के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही वह मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Previous articleमोतिहारी में शादी के तीन माह बाद ही विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, ससुरालियों पर लगे ये आरोप
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी, महिला की मौत