Home न्यूज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एनक्वास प्रमाणीकरण कराने का हो रहा प्रयास,...

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एनक्वास प्रमाणीकरण कराने का हो रहा प्रयास, स्वास्थ्य उपकेन्द्र फुलवरिया का हुआ आंतरिक एसेसमेंट

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को एनक्वास प्रमाणीकरण कराने का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को राज्यस्तरीय टीम की शालिनी सिन्हा, डॉ प्रियंका गुप्ता, वही जिला स्तर पर पिरामल स्वास्थ्य के राजेश कुमार द्वारा ढाका प्रखंड अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र फुलवरिया का आंतरिक एसेसमेन्ट कार्य सम्पन्न हुआ। इस सम्बन्ध में जिले के डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर
बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का लक्ष्य बनाकर कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर स्वास्थ्य उपकेंद्र को एनक्वास (नेशनल क्वालिटी असुरेंस स्टैंडर्ड) प्रमाणीकरण दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी के निरीक्षण हेतु राज्य स्तरीय टीम घूमकर मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन किया जा रहा है। वहीं बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य संस्थान को एनक्वास प्रमाणिकरण किया जाता है। वहीं प्रमाणीकरण मिलने पर स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता में और सुधार होगा और नजदीकी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

– बखरी पताही को मिल चुका है राज्य स्तरीय एनक्वास प्रमाणीकरण
पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि राजेश गिरि ने कहा की आज ढाका प्रखंड अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र फुलवरिया का आंतरिक एसेसमेन्ट किया गया, उन्होंने बताया की यह स्वास्थ्य केंद्र काफ़ी साफ स्वच्छ व प्रकृति वातावरण वाला है।उन्होंने बताया की जिले के पताही प्रखंड के बखरी उप स्वास्थ्य केंद्र को राज्य स्तरीय एनक्वास प्रमाणिकरण मिल चुका है। आगे भी कुछ स्वास्थ्य उपकेंद्र को मिले इसलिए प्रयास जारी है

– 130 प्रकार की दवाए उपलब्ध, कई प्रकार की जाँच की जाती है,
.सीएचओ अनीता कुमारी ने बताया की यहाँ 130 प्रकार की दवाए उपलब्ध है यहाँ कई प्रकार की जाँच की जाती है, लोगो को समय पर टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, एनीमिया आदि के बारे में जागरूक किया जाता है।मौके पर ढाका अनुमण्डलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ .एनके साह, प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता, सीएचओ अनीता कुमारी,एएनएम रूबी कुमारी, अश्वनी श्रीवास्तव , निकिता आयुषी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous articleजीविका परियोजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का किया गया आयोजन, इन कंपनियों ने की शिरकत
Next articleआप सब की आवाज आशा पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया दावा आरसीपी सिह होंगे बिहार के अगले सीएम