Home न्यूज भूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा की डराने वाली भविष्यवाणी, एक सप्ताह के...

भूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा की डराने वाली भविष्यवाणी, एक सप्ताह के इन जगहों पर आने वाला है भूकंप की भविष्यवाणी की

मोतिहारी। अशोक वर्मा
विगत 20 वर्षों से भूकंप पर शोध करने वाले भूकंप वैज्ञानिक उमेश कुमार वर्मा ने एक सप्ताह के अंदर आने वाले भूकंप पर अपने नए शोध के अनुसार भविष्यवाणी की है । पूर्व में इनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां 80 प्रतिशत तक सफल हुई है। विगत कई वर्षों से ये विश्व के भूकंप वैज्ञानिकों के ग्रुप में शामिल हैं तथा अपने नए तकनीकी अनुसंधान के द्वारा विश्व में जाने जाते हैं।

 

श्री वर्मा वर्तमान में एडवाइजर बीएसडीएमए पटना है। अगले एक सप्ताह के लिए भूकंप संबंधी आशंकाओं और पूर्वानुमान को लेकर उन्होंने बताया कि अगले 6 दिनों में आने वाली छोटे और मीडियम साइज की घटनाओं के बारे में पूर्वानुमान है कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मॉडल और फिजिकल मॉडल के आधार पर अब तक की जो आकलन किए जाते हैं उसके अनुसार 17 अप्रैल को एनपीजे इंडोनेशियन रीजन में 5 से 6 एम भूकंप की आशंका है। 18 से 19 तारीख तक मेक्सिको एवं सेंट्रल अमेरिका में 6.5 एम की आशंका है। 18 से 20 तक नॉर्थईस्ट म्यानमार एवं बांग्लादेश बॉर्डर पर 20 से 22 तक ,जापान एवं अलास्का रीजन में 7एम की आशंका बनती है। भारतीय नॉर्दन प्लेट बाउंड्री एमबीपीटी जोन के सटे इलाकों में छोटे-मोटे और सॉक्स आने की आशंका है।

Previous articleउत्तर बिहार स्तरीय आम आदमी पार्टी ने निकाला रोजगार अधिकार मार्च
Next articleरामगढ़वा में धूमधाम से मनाई गई समाज सुधारक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती