मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में ऑपरेशन नंबर प्लेट शुरू किया गया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुरे जिले में इस योजना को लागु करने के निर्देश जिले के सभी थानों सहित ट्रैफिक पुलिस को दिया है,उन्होंने ने कहा की इस योजना को लाूु करने का मुख्य उद्देश्य यह है की अक्सर देखा जात है की गाड़ियों पर बिना नंबर प्लेट लगाय घुमाते है इनमे ज्यादातर गाड़ियों का उपयोग अपराधिक घटना को अंजाम देने,तस्करी,चोरी,आवारागर्दी,लफंगई आदि में अपराधी या फिर आवारो द्वारा किया जाता है, जिससे जिले में अशांति फैलाती है। साथ ही यातायात कानून की धज्जिय उड़ाई जाती है। जिसके रोक थाम के लिए मोतिहारी एसपी ने जिले में ऑपरेशन नंबर प्लेट को लागू किया है, इस दौरान उक्त नियम के उलंघन करते हुए यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसे पुलिस 24 घंटे के लिए लॅकअप में बंद कर सकती है, गाडी के मालिक पर यातायात के नियमानुसार फाईन भी वसूला जाएगा तथा जब तक वैसे व्यक्ति का पूरा सत्यापन नहीं हो जाता जब तक उसे पुलिस डिटेंन कर रखेगी। साथ ही यदि कोई नाबालिग या फिर गाड़ी के असली स्वामी द्वारा लिखित इस बात का सत्यापन किया जाएगा कि पकडे गए गाड़ी या उसके साथ पकडे गय व्यक्ति से क्या समबन्ध है, और फिर वो कैसे बिना नंबर प्लेट के वाहन का प्रयोग कर रहा है। बहरहाल पुलिस के इस ऑपरेशन से आम लोगों ने हर्ष जताया है।