मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने जिले को कई महत्वपूर्ण सौगात दी, उनमे कई ऐसे मांगें शामिल है जो जनता तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार अनुरोध किया जा चुका था। ज्यादातर मांगो को पूरा करने हेतु डीएम को आदेश मिला है जो जिले के लिए बेहद ही उत्साह जनक है. वहीँ उक्त सभी स्वीकृत मांगो की जानकारी मोतिहारी डीएम सौरभ जोरवाल ने समाहरणालय स्थित राधाकृष्ण भवन में मीडिया के साथ प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि 286.55 करोड़ की लागत से बागमती बायें तटबंध कि॰मी॰ 0.00 से कि.मी. 07.27, बायें एफ्लक्स बांध के कि०मी० 0.00 से कि०मी० 8.04, दायें तटबंध के कि०मी० 0.00 से कि०मी० 9.72, दोआब तटबंध के कि०मी० 9.00 से कि०मी० 10.00 एवं बैरगनियाँ रिंग बांध के कि॰मी॰ 0.00 कि.गी० 6.60 बी०आई०एस० कोड एवं नए एच० एफ० एल० 2024 के अनुसार उच्चीकरण, सुदृढीकरण, सुरक्षात्मक एवं कालीकरण कार्य,1378.10 करोड़ की लागत से बागमती नदी के दायें तटबंध 15.24 कि०मी० से 79.00 कि०मी०, बायें तटबंध के 7.270 कि.मी. से 81.19 कि०मी०, भरथुआ रिंग बांध 0.00 कि.गी० से 2.13 कि०मी० एवं धनौर कटरा रिंग बांध 0.00 कि॰मी॰ से 4.70 कि॰मी॰ का बी०आई०एस० कोड एवं नये एच०एफ० एल० 2024 के अनुसार उच्चीकरण, सुदृढीकरण, सुरक्षात्मक एवं कालीकरण कार्य,37.19 करोड़ की लागत से रक्सौल अनुमंडल में बंगरी नदी पर से बचाव के लिए तटबंध का निर्माण कार्य,9.30 करोड़ की लागत से घुड़दौर पोखर, पताही का जीर्णाेद्धार एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकास,106.54 करोड़ की लागत से श्री सोमेश्वरनाथ मंदिर परिसर का विकास कार्य,13.10 करोड़ की लागत से सीताकुंड धाम के परिसर एवं सम्पर्क पथ का विकास कार्य,गन्ना के मूल्य में 20 रु. प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी। 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी पहले ही की जा चुकी है। इसके अलावा 10 रु० प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी इसी सीजन से और की जायेगी जिसका व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। अब गन्ना किसानों को पिछले वर्ष की तुलना में 20 रु० प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा, 13.71 करोड़ की लागत से मोतिहारी शहर को सीधे कोटवा से जोड़ने के लिए धनौती नदी पर पुल का निर्माण,70.50 करोड़ की लागत से मेहसी उज्हिलपुर पंचायत के इब्राहिमपुर ग्राम में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल का निर्माण,41.74 करोड़ की लागत से चिरैया शांति चौक से भेलवा बाजार घोड़ासाहन तक सड़क का निर्माण,1.5 करोड़ की लागत से गांधी उच्च विद्यालय, बडहरवा लखनसेन का विकास,207.70 करोड़ की लागत से रक्सौल एयरपोर्ट के विस्तार एवं विकास कार्य,72.34 करोड़ की लागत से लाल-बकेया नदी पर बलुआ-गुआवरी के सामने आरसीसी पुल का निर्माण कार्य शामिल है इन्हें पूरा करने के आदेश राज्य सरकार के तरफ से विभागीय पत्र में माध्यम से डीएम को दी गयी है.डीएम ने कहा की उक्त सभी कार्याे को जल्द शुरू किया जाएगा।