Home न्यूज डीएम की गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने पकड़ीदयाल सीडीपीओ कार्यालय की...

डीएम की गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने पकड़ीदयाल सीडीपीओ कार्यालय की जांच की

मोतिहारी। एसके पांडेय
जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा पकड़ीदयाल बाल विकास परियोजना कार्यालय की जांच की गई। जांच टीम द्वारा डीएम से की गई लिखित शिकायत के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच की गई। जांच टीम के सदस्य सिकरहना अनुमंडल पीजीआरओ संजय कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार पकड़ीदयाल बाल विकास परियोजना कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है, जिसके जांच करने के लिए डीएम द्वारा तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई गई थी।

जिसमें पकड़ीदयाल पीजीआरओ बिंदा लाल प्रसाद, रक्सौल पीजीआरओ सतीश रंजन तथा सिकरहना पीजीआरओ संजय कुमार शामिल किए गए हैं।

 

शिकायत के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 26 तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 पर आरोप है जिसे लेकर दोनों केंद्रों की सभी पंजी को मंगा कर जांच की गई। साथ ही कार्यालय से अभिलेख सीसीटीवी फुटेज, कैश पंजी सहित अन्य दस्तावेज की मांग की गई है परंतु कार्यालय के प्रधान लिपिक के अनुपस्थित रहने के कारण उपलब्ध नहीं हो सका है। रामाधार राम और गंगाधर तिवारी पर आरोप लगा है, जिसका स्टेटमेंट ले लिया गया। जांच पूरा होने के बाद जांच प्रतिवेदन बनाकर अग्रतर कार्रवाई के लिए डीएम को सौंपा जाएगा।

Previous articleठंड में बच्चों व नवजात को हो सकता है हाइपोथेर्मिया, कंगारू मदर केयर है लाभदायक
Next articleपिकअप वैन की ठोकर से चिरैया थाना के सब इंस्पेक्टर राजकिशोर राय घायल