Home न्यूज डीएम ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक, धान अधिप्राप्ति की प्रगति...

डीएम ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक, धान अधिप्राप्ति की प्रगति की समीक्षा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में धान अधिप्राप्ति खरीफ विपणन मौसम 2022 -23 अंतर्गत सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं सहायक गोदाम प्रबंधक के निम्न एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा किसानों का ऑनलाइन निबंधन सुनिश्चित करें ।

लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि राइस मिलों से एकरार नामित 215 समितियों को 317 लॉट के समतुल्य गन्नी बैग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है।

समितियों का राइस मिल के साथ टैगिंग शीघ्र सुनिश्चित कराने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिला सहकारिता विभाग , मोतिहारी द्वारा धान अधिप्राप्ति 22 -23 का प्रतिवेदन निम्नलिखित है –

लक्ष्य 2 लाख 51हजार एमटी निबंधित पैक्स 415 ,व्यापार मंडल 27 ,
समिति में उपलब्ध भंडारण क्षमता समितियों में 200 एवं 500 एमटी का गोदाम उपलब्ध है ।
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य
साधारण धान 2040 ,
धान ग्रेड ए 2060 रुपए प्रति क्विंटल ।
धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 ,
जिला में राइस मिल ऑनलाइन निबंधित है (उसना 10 एवं पैक्स अरवा 28 ) , 8 उसना राइस मिलों से 317 समितियों का टैगिंग कर दिया गया है ,
जिला में सहकारिता पोर्टल पर निबंधित किसानों की संख्या 30095 किसान , चयनित समितियों को दिए गए लक्ष्य का 40ः कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दिया गया है ,
378 पैक्स एवं 09 व्यापार मंडल का अधिप्राप्ति हेतु चयन कर लिया गया है ,
उन समितियों की संख्या जो पूर्व प्रबंधकारिणी द्वारा ऋण वापसी नहीं करने के कारण डिफॉल्टर 15 समिति ,
जिले में वर्ष 2022-23 में धान का संभावित कुल उत्पादन 6 . 8 9 लाख एम टी है , जिला में राज्य खाद्य निगम का 9 गोदाम है प्रत्येक गोदाम के लिए गुणवत्ता नियंत्रक की प्रतिनियुक्ति की गई है ,राज्य खाद्य निगम द्वारा 4 ।ळड सीएमआर की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

वर्तमान स्थिति
————-

कुल क्रियाशील पैक्स 373, कुल किसान 7311, कुल धान अधिप्राप्ति की मात्रा 71954 मेट्रिक टन ,कुल भुगतान प्राप्त किसान 5060, कुल राशि 10450 लाख ।
180 लॉट का सीएम आर पैक्स को प्रेषित की जा चुकी है । जिसमें 145 लॉट सीएमआर एसएफसी में जमा हो चुका है ।

जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अच्छे प्रदर्शन करने वाले पैक्स को सम्मानित किया जाए एवं खराब प्रदर्शन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रबंधक सहकारिता बैंक उपस्थित थे ।

Previous articleपदभार ग्रहण करने के साथ ही नये एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने रक्सौल अनुमंडल के सभी थाने का निरीक्षण
Next articleब्रेकिंगः मेहसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख की विदेशी शराब जब्त