Home न्यूज डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बंजरिया में लिया बिहार जाति आधारित गणना...

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बंजरिया में लिया बिहार जाति आधारित गणना कार्य की प्रगति का जायजा

मोतिहारी। एसके पांडेय
जिलाधिकारी- सह-प्रधान गणना पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बंजरिया प्रखंड में अजगरी पंचायत के चुरिहारवा टोला में बिहार जाति आधारित गणना – 2022 के प्रथम चरण की कार्य प्रगति का जायजा लिया।
विदित हो कि दिनांक 7 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक बिहार जाति आधारित गणना के तहत प्रथम चरण में मकान नंबरीकारण एवं संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण का कार्य किया जाना है…

उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना हेतु सहायक , पर्यवेक्षक एवं अन्य गणना कर्मियों द्वारा जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर / नगर निकाय स्तर पर मकान/ भवन का भौतिक सत्यापन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, ताकि एक भी घर/ परिवार गणना से वंचित ना रहे । साथ ही प्रविष्टि के दोहरीकरण से बचा जा सके.

राज्य भर में सभी व्यक्तियों का जाति आधारित गणना किया जाना है । चाहे वे किसी भी जाति या संप्रदाय के हो.. गणना के समय बिहार के वैसे निवासी जो किसी कारणवश राज्य या देश से अस्थायी प्रवास की स्थिति में हों , उनकी भी गणना की जाएगी.

निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि जाति आधारित गणना के निमित्त अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन ससमय सुनिश्चित किया जाए…
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, प्रभारी पदाधिकारी गणना कोषांग , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित पर्यवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित थे.

Previous articleनए एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधिकारियों संग की मासिक अपराध गोष्ठी, स्वर्ण दुकानों के आसपास पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश
Next articleस्वरांजलि सेवा संस्थान ने मंत्री डा.संतोष कुमार सुमन को अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित, माघ मेला को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग