मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सबडिविजनल कोर्ट निर्माण/ शौचालय कंपलेक्स/ डिजिटल कंप्यूटर रूम/लॉयर हॉल निर्माण हेतु 2 दिनों के अंदर जमीन का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम मोतिहारी क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु /शहरी क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए डंपिंग यार्ड निर्माण के लिए शीघ्रताशीध्र जमीन का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करेंगे…
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के मद्देनजर गंभीरतापूर्वक हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न किया जाए.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, डीआईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें.