मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला उद्योग केंद्र, मोतिहारी के तत्वावधान में जिलाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन भवन, मोतिहारी में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित किया जाए, साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए…
पीएमईजीपी में अबतक 391 लक्ष्य के विरुद्ध बैंक द्वारा शतप्रतिशत स्वीकृति दी गई है । 200 लाभुकों द्वारा मार्जिन मनी क्लेम के विरुद्ध 100 लाभुकों के बीच 318 .48 लाख रुपए का भुगतान किया गया है…
पीएमएफएमई में अबतक 59 लाभुकों की स्वीकृति बैंको द्वारा दी गई है…
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, एलडीएम,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,उद्योग विस्तार पदाधिकारी, एलडीएम, विभिन्न बैंको के प्रतिनिधिगण, डीआरपी उपस्थित थे.