मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा प्रखंड स्थित एके आर आर कॉलेज में रविवार को ब्रह्मर्षि समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में अन्य बिंदुओ के साथ आगामी 3 मार्च को मोतिहारी शहर स्थित भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में ब्रह्मर्षि समाज के जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष राय सुन्दरदेव शर्मा ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट और प्रगतिशील बनाना है। साथ ही 1927 में स्थापित भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास की बेहतरी पर भी विमर्श किया जाएगा। ऐसे में इस अवसर पर समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।
शिक्षाविद आलोक शर्मा ने कहा कि शिक्षा हमारे समाज सबसे मजबूत अस्त्र रहा है। ऐसे में छात्रावास को और बेहतर बनाने की दिशा में सबको सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है,ताकि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ने व रहने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा 3 मार्च के सम्मेलन में समाज के लोगो को आमंत्रित करने आया हुँ । मौके पर पूर्व प्रमुख हिमांशु सिंह उर्फ गोपू सिंह , मुखिया उमाकांत सिंह , अखिलेश ठाकुर उर्फ राजू ठाकुर , रुदल पांडेय , सोनू सिंह , सकेन्द्र सिंह , रामायण सिंह , बिपिन सिंह , रमाकांत पांडेय , मुन्ना सिंह,झुन्नू सिंह,नवीन मिश्र , संजय कुमार सिंह,रंजन सिंह , विश्वनाथ सिंह,राजेश्वर ओझा सहित समाज के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।