Home न्यूज 28 वर्षाे से लगातार गाधी जयंती पर दिव्यांग योगेंद्र कनौजिया सपरिवार करते...

28 वर्षाे से लगातार गाधी जयंती पर दिव्यांग योगेंद्र कनौजिया सपरिवार करते हैं महात्मा गांधी पूजन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के हनुमानगढ़ निवासी दिव्यांग योगेंद्र कनौजिया अपने संगठन दिव्यांग जागरण समिति के द्वारा प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को मीनाबाजार चौक गाँधी मूर्ति के नीचे अपने बच्चो का चौतन्य तीन बंदरो की झांकी सजाकर विगत दिनभर उपवास का कार्यक्रम चलाते है।शारीरिक अस्वस्थता के कारण विगत दो वर्षाे से अपने हनुमान गढी निवास पर सामूहिक गाधी की पूजा करते है।इस वर्ष भव्य पूजा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण करने के साथ हुआ। राष्ट्रपिता का प्रिय भजन गाकर के भक्त योगेंद्र प्रसाद कनौजिया ने माहौल को खुश नूमा बना दिया । जयंती पर बापू के बताए गए सिद्धांत पर कनौजिया ने प्रकाश डाला, जिसमें नैतिक शिक्षा ,साफ सफाई, संवेदनशीलता आदि की बातें थी । उक्त अवसर पर श्री कनौजिया ने बच्चों का सुंदर तीन बंदर का दृश्य सजाया था । मोहल्ले के एवं आसपास के काफी लोगों ने श्री कनौजिया की विशेष पूजा एवं झांकी को देखा एवं सभी ने सराहना की। सामूहिक पूजा एवं झांकी में अनुष्का कुमारी ,साहिल कुमार एवं अन्य थे

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में पेड़ से लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप
Next articleगांधी जयंती व जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन ने आयोजित की रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता