मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी थोक उर्वरक विक्रेता एवं विभिन्न कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ जिला सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा रबी मौसम में उर्वरक की बिक्री एवं सुगमतापूर्वक निर्धारित मूल्य पर किसानों तक उर्वरक पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई।
सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उर्वरक बिक्री में उर्वरक के साथ कोई भी अन्य प्रोडक्ट टैग्ड करके नहीं दिया जाय। अगर किसी भी खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा यह शिकायत की जाती है कि उन्हें जबरदस्ती उर्वरक के साथ अन्य प्रोडक्ट टैग्ड किया जा रहा है तो वैसे थोक उर्वरक विक्रेता को चिन्ह्ति करते हुए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई किया जायेगा।
सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निदेशित किया गया कि सभी विक्रेता सरकार के निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री करें। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंकध एवं किसान सलाहकार को निदेशित किया गया कि सभी कर्मी अपने आवंटित प्रतिष्ठान पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक की बिक्री एवं सतत् निगरानी रखना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सभी थोक उर्वरक विक्रेता, सभी कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र श्री शिव शंभु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।