Home क्राइम 50 हजार का इनामी बदमाश नेपाल से गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों की...

50 हजार का इनामी बदमाश नेपाल से गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शुमार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने जिले के 10 टॉप अपराधी में शुमार मुन्ना पांडेय को नेपाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे धर दबोचा। दरअसल, पूर्वी चंपारण जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल मुन्ना पांडेय लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि वह नेपाल में छिपा हुआ है। जिसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। टीम नेपाल में अपनी पहचान बदलकर रह रहे आधा दर्जन कांडों के कुख्यात अपराधी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। अरेराज के एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि जिले का टॉप टेन अपराधी और 50 हजार का इनामी मुन्ना पांडेय को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि मुन्ना पांडेय अपनी पहचान बदलकर नेपाल में रह रहा था। पुलिस ने नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए उसे नेपाल से गिरफ्तार कर लिया और उसे मोतिहारी ले आई है। बता दें कि मुन्ना पांडेय पर पूर्वी चंपारण के कई थानों में गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गोविंदगंज क्षेत्र में खौफ का पर्याय बन चुका था।

Previous articleदोस्ती, प्यार व धोखे की अजीब दास्तान, फेक आई पर लड़की बन विधवा से की दोस्ती, नौकरी दिलाने के बहाने किया गंदा काम
Next articleहेडमास्टर समेत तीन शिक्षक निलंबित, छात्रा को बैड टच करने वाला टीचर भी नपा