Home न्यूज मानवता की मिसाल बने नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, ब्लड कैंसर पीड़ित बच्ची...

मानवता की मिसाल बने नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, ब्लड कैंसर पीड़ित बच्ची व मां को दिया सहारा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

आमतौर पर पुलिस अधिकारियों को उनके सख्त और रूखे व्यवहार के लिए जाना जाता है, लेकिन कई बार वर्दी के पीछे छिपा इंसानियत भरा चेहरा भी सामने आता है। नगर थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक भावुक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने मानवता की मिसाल पेश की।

गश्ती के दौरान शरण नर्सिंग होम के सामने एक नेपाल की महिला अपनी ब्लड कैंसर से पीड़ित मासूम बच्ची के साथ रोती हुई मिली। थानाध्यक्ष की नजर जब महिला पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और महिला से उसकी परेशानी का कारण पूछा। बातचीत में पता चला कि महिला इलाज के लिए आई थी, लेकिन पैसे खत्म हो जाने के कारण वह बेसहारा हो गई थी।

महिला और बच्ची की दयनीय हालत देखकर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने पहले दोनों को भोजन कराया। इसके बाद उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान की और अपनी सरकारी गाड़ी से महिला व बच्ची को सुरक्षित रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने स्तर से ट्रेन का टिकट कटवाकर मां-बेटी को उनके घर भेजने की व्यवस्था भी करवाई।

इस मानवीय पहल की शहर भर में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसे पुलिस अधिकारी समाज में भरोसा और संवेदना की भावना को मजबूत करते हैं। नगर थानाध्यक्ष का यह कदम यह साबित करता है कि वर्दी केवल कानून का प्रतीक नहीं, बल्कि मानवता और करुणा की पहचान भी हो सकती है।

 

Previous articleमोतिहारी में छापेमारी कर स्कूटी में छुपाकर लाई जा रही शराब बरामद, मां-बेटा गिरफ्तार
Next articleकबाड़ व्यवसायी के यहां जीएसटी विभाग का छापा, लाखों की कर चोरी की आशंका