Home न्यूज महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह स्मारक स्मृति स्तंभ कमेटी के उपाध्यक्ष बने चंद्रभूषण...

महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह स्मारक स्मृति स्तंभ कमेटी के उपाध्यक्ष बने चंद्रभूषण पांडेय व विनय बने सचिव

मोतिहारी। अशोक वर्मा
चंपारण सत्याग्रह से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण स्थल महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह स्मृति स्तंभ कमेटी के चुनाव में जिले के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी समिति के संरक्षक चंद्रभूषण पांडेय उपाध्यक्ष, एवं विनय सिह अधिवक्ता महासचिव बने। गौरतलब है कि यह स्थल सरकार के अधीन है और चंपारण सत्याग्रह के दौरान यहां एसडीओ कोर्ट था, जहां महात्मा गांधी ने अग्रेजी हुकूमत को चुनौतीपूर्ण बयान दिया था। महात्मा गांधी स्मारक स्तंभ कमेटी के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी होते हैं तथा गांधी विचारधारा वाले महासचिव बनते आ रहे हैं। अब तक इस स्थल कमिटी के सचिव के पद पर प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद ,पत्रकार चंद्र भूषण पांडे, जय राम सिह अधिवक्ता ,प्रसिद्ध गांधीवादी ब्रजकिशोर सिंह रह चुके हैं । 2024 मे बृज किशोर सिंह की मृत्यु हो गई तब से यह पद खाली पड़ा हुआ था और काफी लोग सचिव के पद के दावेदार थ,े लेकिन अंततः जिला प्रशासन ने निर्विरोध उपाध्यक्ष के रूप में पत्रकार चंद्रभूषण पांडे को एवं सचिव के रूप में विनय कुमार सिंह अधिवक्ता को तथा पदेन कोषाध्यक्ष के पद पर किसी पदाधिकारी का चयन किया गया।

वैसे यह स्थल काफी महत्वपूर्ण है लेकिन तेजी से हो रहे सामाजिक गिरावट के दौर में यह स्थल प्रेमी प्रेमिकाओं के मिलन स्थल के साथ नशा खोरी एवं अन्य अड्डा बाजी का केंद्र बनकर रह गया था। वैसे गांधियन विचारधारा पर यहां लगातार संगोष्ठी आदि होते रहे हैं परंतु नई कमेटी को इन सब चीजों को समझना पड़ेगा ,उन्हे चुनौती के रूप मे लेना होगा और एक साफ सुथरा माहौल बनाने के लिए पहल करनी होगी। दूसरी चीज कि यह स्थल चंपारण सत्याग्रह से जुड़ा हुआ है और चंपारण में काफी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी हुए है। जिले मे देश का सबसे बडा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति कार्यरत है और संस्था देश के लिए हुये शहीदो तथा सेनानियो के सम्मान मे लगातार कार्यक्रम करती आ रही है।

समिति गांधियन विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए बहुत से प्रोजेक्ट पर देश भर में कार्य कर रही है। नई कमेटी को इस दिशा में पहल करनी होगी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों की ओर से उठ रही कक्ष की मांग पर ध्यान देना होगा ताकि गांधियन विचारधारा का प्रचार प्रसार हो सके। श्री पाण्डेय के उपाध्यक्ष और विनय सिह को सचिव बनाये जाने पर काफी लोग बधाई दे रहे है। बधाई देने वालो मे स्वतंत्रता सेनानी परिवार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अमरनाथ, महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार अशोक वर्मा, जिला अध्यक्ष केके पाठक, जिला सचिव ई रत्नेश,पूर्व प्राचार्य शशिकला,राजकुमारी गुप्ता, प्रो विजय शंकर पाण्डेय, डाक्टर शंभू सीकरिया,पत्रकार राकेश ओझा, सागर सुरज ,बीएड कालेज के सचिव यमुना सीकरिया, आलोक वर्मा, सच्चिदानंद सत्यार्थी ,ईनतेजारूल हक,विनय सिह ,गौरीशंकर,आदि है।

Previous articleरोटरी मोतिहारी लैपटॉप डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन, गरीब किडनी मरीजों को मिलेगी सुविधा
Next articleधर्मेन्द्र कुमार बने बेतिया के नये डीएम, दिनेश कुमार राय का तबादला, बिहार में 18 जिलों के डीएम बदले