Home न्यूज चंपारण के महान स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह का 52वां पुण्य स्मृति...

चंपारण के महान स्वतंत्रता सेनानी रामदयाल प्रसाद साह का 52वां पुण्य स्मृति दिवस मना

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी तथा महात्मा गांधी को चंपारण बुलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने वाले रामदयाल प्रसाद साह की 52 वां पुण्य स्मृति दिवस समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया। समारोह का उद्घाटन जाने माने समाजसेवी तथा लोकसभा की प्रत्याशी रही, रीतु जायसवाल ने किया। अपने संबोधन मे उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति मे प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम होगी। उन्होने आयोजक संस्था रामदयाल प्रसाद साह के पौत्र प्रभाकर जायसवाल की भूरी भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम के अतिथियो का स्वागत स्पोर्ट्स क्लब के सचिव और आयोजक संस्था के अध्यक्ष प्रभाकर जायसवाल ने किया। उद्धाटन के बाद सभी अतिथियो तथा सेनानी परिवार के सभी सदस्य गणो ने स्व साह के चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन किया। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मी यादव एवं प्रभाकर जायसवाल ने स्वतन्त्रता सेनानी उत्तराधिकारी सहित क्लब के तमाम नये पुराने सदस्यो को मोमेंटो और विशेष पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जोहा,डा जगदीश विद्रोही ने किया। समारोह का मुख्य आकर्षण महिला फुटबॉल का फाइनल मैच था। पटना और नरकटियागंज के बीच का मैच काफी रोमांचक था। नरकटियागंज गंज की टीम आरंभ से कुछ कमजोर दिखी लेकिन तगडा डिफेंस ली। पटना टीम आरंभ से आक्रामक थी और 3-0 से पटना की जीत हुई । दोनो टीम के कोच और सभी खिलाडियो को सम्मानित किया गया ।उप विजेता और विजयी टीम को अतिथियो द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। मैच का उद्घाटन रीतू जायसवाल ने फीता काटकर किया ।सभी खिलाडियो से परिचय कर उन्होने शाति स्वरूप गुब्बारा उडाया।

Previous articleकेसरिया थाना अंतर्गत राजपुर गाँधी चौक पर हुए सड़क दुर्घटना में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार मामले में कारवाई शुरू
Next articleब्रेकिंगः चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरीकिशोर राय पहुंचे मोतिहारी, किया पुलिस लाइन का निरीक्षण