Home न्यूज शांति व सौहार्द के साथ मनाएं ईद, डीएम-एसपी ने शांति समिति की...

शांति व सौहार्द के साथ मनाएं ईद, डीएम-एसपी ने शांति समिति की बैठक में कही यह बात, दी यह चेतावनी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की संयुक्त अध्यक्षता में आज ईद पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्य गण का स्वागत किया गया तत्पश्चात ईद पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विभिन्न समितियों द्वारा की गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमेशा की तरह संपूर्ण जिला वासी गंगा जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में संपन्न करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समितियों का बैठक कर सभी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जिला भर में चिन्हित कुल 492 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातार सभी चीजों पर नजर रखेंगे। इसके अंतर्गत सदर अनुमंडल मोतिहारी में 167, चकिया अनुमंडल में 70,पकड़ीदयाल में 58, सिकरहना(ढाका)में 115,रक्सौल में 30 तथा अरेराज अनुमंडल में 52 चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनिधि की गई है। जिला स्तर पर 24 घंटा जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष 06252-242418 पर कार्यरत रहेगा। इसके लिए तीन शिफ्ट में पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ जिला के सभी अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी- प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में रहेंगे एवं छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखेंगे तथा लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखेंगे। कहीं भी किसी तरह की घटना की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को देंगे ताकि उस पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना है एवं सोशल मीडिया पर क्या कुछ चल रहा है उस पर भी ध्यान नहीं देना है।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग की साइबर टीम सक्रिय हो गई है एवं पल-पल सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई पोस्ट जो संदिग्ध है अथवा जानबूझकर के प्रसारित किया गया है तो उसको प्रसारित करने वाले बचेंगे नहीं और उन पर विधि सम्मत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सादे लिवास में पुलिस बल के जवान सभी संवेदनशील स्थलों पर मौजूद रहेंगे जो हर एक चीजों पर नजर रखेंगे।
शांतिपूर्ण ,सौहाद्रपूर्ण एवम भाईचारे के वातावरण में ईद मनाने को लेकर डीएम के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असमाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
सभी प्रखंडों के बीडीओ,सीओ एवम थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि आपस मे समन्वय बनाकर लगातार सभी संवेदनशील एवम महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कर स्थिति पर कड़ी नजर रखेंगे।
जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है। अग्निशाम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अग्निशाम दस्ता को हर समय तैयार रखेंगे, ताकि आपात स्थिति में निपटा जा सके।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संपूर्ण जिला वासियों से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण में ईद, चौती छठ एवं रामनवमी के त्यौहार को मनाने की अपील की गई है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता, एडीएम पीजीआरओ, सदर एसडीओ,पुलिस उपाधिक्षक,सिविल सर्जन, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी,उप महापौर नगर निगम एवं शांति समिति के माननीय सदस्यगण उपस्थित थे।

Previous articleउत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर के छात्रों का मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन, दीक्षांत समारोह बच्चों को मिला प्रगति – पत्र
Next articleमोतिहारी मुफस्सिल में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत