मोतिहारी। प्रत्यूष कुमार सिंह
आदापुर प्रखंड के श्यामपुर- मोतिहारी वाया नरकटिया बाजार मुख्यपथ के बोल्डरवा चौक के समीप अपाची बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर शनिवार की शाम नकदी व बाइक छीन लिये। बता दें कि इस दौरान बाइक सवार को देसी पिस्तौल की बट से जख्मी कर ढाई हजार रुपये नकद व बाप – बेटे के मोबाइल सहित हीरो स्पलेंडर बाइक लूट फरार हो गए। इस घटना की सूचना पीड़ित द्वारा लिखित तौर पर स्थानीय पुलिस को देते ही सक्रिय पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। बावजूद,अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक,आदापुर थाना क्षेत्र के अररा गांव निवासी मकबूल मियां अपने पुत्र अबाबील मियां के साथ मोतिहारी से ईलाज करा लौट रहे थे।
इसी दरम्यान दरपा थाना के ठीक सामने श्यामपुर – नरकटिया मुख्य पथ के बोल्डर्वा चौक के समीप स्थित पीपल के पेड़ के पास एक अपाची बाइक के साथ खड़े अज्ञात तीन बदमाशों ने बाइक सवार पिता- पुत्र का पीछा कर छोटी पुलिया से पहले कच्ची सड़क के समीप धक्का दे गिरा दिया तथा देशी कट्टा की बट से मकबूल के सिर पर जोरदार प्रहार कर घायल कर दिया। दोनों लड़खड़ा कर बाइक से गिरने लगे। इसी बीच बदमाशों ने पीड़ित के बाइक की चाबी निकाल फेंक दी तथा कट्टा दिखा उन्हे अपने कब्जे में लेकर दो मोबाइल सहित ढाई हजार रुपये नकद व बाइक लूट मोतिहारी की ओर फरार हो गए। परेशान पिता -पुत्र स्थानीय थाना पहुंच इस लूट के वारदात की सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। बावजूद,अपराधियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका।इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस तहकीकात व छापेमारी जारी है। फिलवक्त अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।