Home न्यूज बिहार पुलिस विभाग में निकलने वाली है बंपर बहाली, इतने पदों पर...

बिहार पुलिस विभाग में निकलने वाली है बंपर बहाली, इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के पुलिस विभाग में बंपर बहाली निकलने वाली है। जेएस गंगवार ने बताया कि आने वाले दिनों में 21 हजार 3 सौ 91 सिपाहियों की सीधी बहाली की जाएगी। बहाली की प्रकिया को लेकर तैयारी की जा रही है। एडीजी मुख्यालय के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में बिहार पुलिस में पहली बार बहाली की जा रही है। इसकी विशेष जानकारी विज्ञापन के जरिए चयन परिषद के द्वारा दी जाएगी।

महिलाओं के लिए बेहतर मौका

एडीजी ने बताया कि 7 हजार 903 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। जबकि सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल, पिछड़ा व अन्य वर्ग के लिए 18 से 27 साल जबकि महिलाओं के लिए 18 से 28 साल रखी गई है। लिखित और शारीरिक परीक्षा के आधार पर बहाली की जाएगी।

Previous articleग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिये ये निर्देश
Next articleजदयू के पूर्व तेज-तर्रार प्रवक्ता अजय आलोक ने थामा भाजपा का दामन, नीतीश को झटका