मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
डुमरियाघाट पुलिस ने करीब एक क्विंटल चांदी के साथ दो कारोबारी को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोग खुद को सोना-चांदी का कारोबारी बता रहे हैं। पुलिस बरामद चांदी का वैध कागजात से मिलान करा रही है।
इस मिलान के बाद विशेष खुलासा होगा। बता दें कि यूपी के कानपुर से उक्त चांदी लाई जा रही थी। डुमरिया घाट पुलिस चांदी बरामदगी मामले में जांच कर रही है।