मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में बड़े पैमाने पर आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की बहाली होगी। आईसीडीएस निदेशालय ने बहाली करने के लिए शेडयूल जारी कर दिया है। …ऑनलाइन करना होगा आवेदन। 15 से 17 अक्टूबर तक जिला स्तर से बहाली का निकालना है विज्ञापन….18 से 3 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का दिया है समय….24 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक आमसभा कराने का दिया है आदेश…..आईसीडीएस के उपनिदेशक ने रिक्त सेविका/सहायिका के चयन को पूर्ण करने का दिया आदेश।
मोतिहारी
सुगौली मे बाढ़ के पानी मे डूबने से एक बृद्ध की मौत हो गई। .खेत मे जाने के दौरान पानी में डूबा वृद्ध…पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटी। वहीं हरसिद्धि के घीवाढार में पानी में डूबने से एक युवक की मौत….।