Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत,...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त

मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि अचानक उसे ट्रेन से जोर का धक्का लगा, इसके बाद वह वहीं गिर पड़ा। घटना की सूचना पर घोड़ासहन आरपीएफ व रक्सौल जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

बता दें कि यह घटना सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के छौड़ादानो स्टेशन के समीप की बताई जाती है। बहरसाल समाचार प्रेषण तक उक्त शव की पहचान नहीं हो पाई थी।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, शव की नहीं हुई शिनाख्त
Next articleब्रेकिंगः एक क्विंटल चांदी के साथ दो कारोबारी दबोचे गये, पुलिस कर रही इस बात की जांच