Home न्यूज ब्रेकिंग न्यूजः दुर्गा पूजा के दौरान मारपीट में घायल बच्चे की इलाज...

ब्रेकिंग न्यूजः दुर्गा पूजा के दौरान मारपीट में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थाना क्षेत्र में विजुलपुर पंचायत के खगनी बिचला टोला गांव के सोनेलाल पासवान के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की मौत हो गई। बता दें कि बच्चा मारपीट में घायल हो गया था। पिछले साल 20 अक्टूबर को दुर्गा पूजा में बच्चों में हुई थी मारपीट। पहले मोतिहारी और बाद में पटना से चल रहा था इलाज। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

वही कुछ लोग टीबी बिमारी से मौत होने की बात बता रहे हैं बात। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल डीएसपी जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

Previous articleचैत्र पूर्णिमा एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 141 वीं नारायणी गंडकी महाआरती
Next articleरामगढ़वा टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक व डीएसडी ठेकेदार गिरफ्तार