मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया की विजुलपुर पंचायत के ’केवटिया’ महादलित बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर 100 लीटर’ देसी चुलाई ’शराब’ बरामद की है। ’थानाध्यक्ष सुनील कुमार’ ने बताया कि गुप्त सूचना पर की उक्त छापेमारी की गई है। पुलिस वाहन को देखते ही कारोबारी सड़क किनारे झाड़ीं में शराब छोड़कर भाग निकले।
पुलिसिया तंत्र से कारोबारी को चिन्हित करते हुए रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ’मंझरिया’ गांव के तस्कर छोटेलाल सहनी के विरुद्ध ’दारोगा मोनिका कुमारी’ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में दारोगा मोनिका कुमारी के अलावे चौकिदार व दफादार शामिल थे।