Home न्यूज ब्रेकिंगः ढाका में बाइक की डिक्की से 6 लाख रुपये निकाल बदमाश...

ब्रेकिंगः ढाका में बाइक की डिक्की से 6 लाख रुपये निकाल बदमाश हुए फरार, एसबीआई से निकाले थे पैसे

मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश

ढाका ब्लॉक गेट से बाइक की डिक्की से छह लाख रुपये निकाल अपराधी फरार हो गये। बता दें कि परसा गांव के जवाहरलाल साह की बाइक से रूपया निकाल अपराधी भाग निकले।
बता दें कि श्री साह ने स्टेट बैंक ढाका से छह लाख रुपये निकाल बाइक की डिक्की में रखे थे। इस बीच किसी काम से वे ढाका ब्लॉक गेट पर रूके थे। इस बीच अपाची बाइक सवार दो बदमाश डिक्की तोड़ रुपये निकाल फरार हो गये। सूचना पर ढाका पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।

 

Previous articleवृ़द्ध को मारी टक्कर, कई किमी तक कार की बोनट पर शव को लेकर भागता रहा कार सवार
Next articleबिहार सरकार को मिली दो सप्ताह की मोहलत, सुप्रीम कोर्ट ने निकाय चुनाव वाली याचिका पर सुनवाइ्र्र टाली