मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
ढाका ब्लॉक गेट से बाइक की डिक्की से छह लाख रुपये निकाल अपराधी फरार हो गये। बता दें कि परसा गांव के जवाहरलाल साह की बाइक से रूपया निकाल अपराधी भाग निकले।
बता दें कि श्री साह ने स्टेट बैंक ढाका से छह लाख रुपये निकाल बाइक की डिक्की में रखे थे। इस बीच किसी काम से वे ढाका ब्लॉक गेट पर रूके थे। इस बीच अपाची बाइक सवार दो बदमाश डिक्की तोड़ रुपये निकाल फरार हो गये। सूचना पर ढाका पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।