Home न्यूज ब्रेकिंगः हरसिद्धि में पंपकर्मी को जख्मी कर लूट, ग्रामीणों ने पीछाकर तीन...

ब्रेकिंगः हरसिद्धि में पंपकर्मी को जख्मी कर लूट, ग्रामीणों ने पीछाकर तीन बदमाशों को दबोचा

मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
हरसिद्धि में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट किया। वहीं विरोध करने पर नोजलमैन की जमकर पिटाई कर दी।
हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और तीन बदमाशों को पीछा कर दबोच लिया। दो अपराधी भागने में कामयाब रहे। सूचना पर हरसिद्धि पुलिस ने मौके पर पहुंच बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना हरसिद्धि के ओलाहा गौरी किसान सेवा केंद्र पंप की है, जहां से अपराधियो ने 15 हजार रुपये लूटे थे। रुपए लूट कर भागने के दौरान पकड़े गए थे तीन अपराधी।
तीनों बदमाशा जागापाकड़ के रहने वाले हैं। पकड़े गये बदमाशां में मटियारिया के पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता हत्या का शूटर जितेंद्र पाल भी शामिल है। पकड़े गए अपराधी में जागापाकड़ के पूर्व मुखिया का पौत्र भी शामिल बताया जाता है।

इन बदमाशों को हथियार के साथ पकड़ा गया है। बता दें कि कृतपुर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र के पंप लूट कर भागने के दौरान ये बदमाश पकड़े गए हैं।मामले में जख्मी नोजल कर्मी श्रीकांत सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। हरसिद्धि पुलिस अपराधियो से पूछताछ में जुटी है।

Previous articleब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र में 87वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती का उद्घाटन, किया गया शिव ध्वजारोहण
Next articleजन सुराज युवा कार्यवाहक समिति का हुआ गठन, जारी हुई सूची