मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुंडवा चैनपुर पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि पकड़ा गया बदमाश रूपेश कुमार हसनपुर गांव का रहने वाला है, उसे लोडेड पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। रूपेश पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उसके पास से पिस्टल के अलावा तीन कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया है। बता दें कि वह पिछले वर्ष लूटकांड में ईनामी था। पकड़े गये बदमाश ने पुलिस पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी हैं।