मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल-सुगौली रेलखण्ड पर रक्सौल स्टेशन के परेऊआ ढाला के समीप पत्थर लोड मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया। इस वजह से परेउआ रेल ढाला समाचार प्रेषण तक कई घंटों से बंद था। बता दें कि घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ



















































