मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया के सेनवारिया के पास सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की ठोकर से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बता दें कि वह अपनी मां के साथ ननिहाल जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान वाहन ने उसे कुचल दिया। मृतक हरसिद्धि के रानीछपरा का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।