Home न्यूज ब्रेकिंगः मोतिहारी में तीन कार व बोलेरो संग 13 पियक्कड़ दबोचे गये,...

ब्रेकिंगः मोतिहारी में तीन कार व बोलेरो संग 13 पियक्कड़ दबोचे गये, गये जेल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया पुलिस ने तीन कार व बोलेरो के साथ 13 पियक्कड़ों को पकड़ा है। ये सभी एक कार पर सवार थे। एक ही गांव के चार पियक्कड़ युवकों में संग्रामपुर थाना के परसौना गांव के रजनीकांत उर्फ आयरन कुमार, मंजीत कुमार सिंह, मोहित कुमार, ऋतिक कुमार सहित अन्य शामिल हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए पियक्कडों को जेल भेज दिया है।

Previous articleवायरल फोटो के आधार पर मोतिहारी में अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ 7 गिरफ्तार
Next articleअनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसपी ने शुरू की विभागीय कार्रवाई