मुजफ्फरपुर। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय समाज सेवा के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है । संस्था मानवीय संवेदना के साथ उनकी सेवा करती है। संस्था बाढ़, महामारी एवं प्राकृतिक आपदा के दौर में हमेशा आगे बढ़कर सेवा की है, उसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के भगवानपुर सेवा केंद्र द्वारा नगर में संचालित शुभम दिव्यांग स्कूल में जाकर 70 बच्चों के बीच गर्म वस्त्रो का वितरण कर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा बहन के नेतृत्व में सेवा केंद्र के भाई-बहन वहां पहुंच करके न सिर्फ बच्चों के बीच वस्त्र का वितरण किया, बल्कि उनके साथ अपना भावनात्मक संबंध का भी इजहार किया । इस बावत बीके मीरा ने बताया कि संस्था हमेशा ही मानती रही है कि हम आत्मा भाई-भाई है, हम आत्मा को ही देखते हैं ,शरीर नहीं । कोई भी आत्मा विकलांग नहीं होती ।संस्था से आये सभी भाई बहनो ने दिव्यांग स्कूल के भाई बहनों के साथ दिन भर का समय भी बिताया ,उन्हें प्यार दुलार भी दिया और उनके जरूरत के मुताबिक उन्हें वस्त्र भी पहनाया ।