मोतिहारी। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बनियापट्टी सेवा केंद्र पर पुराने वर्ष की विदाई एवं नए वर्ष का स्वागत समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बीके विभा, बीके करुणा बीके अशोक, बीके हरिशंकर भाई एवं बीके सुदामा भाई ने दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर किया। अपने संबोधन में सेवा केंद्र प्रभारी बहन ने कहा कि पुराने वर्ष की विदाई पर पुरानी बातों की बिंदी लगाने को कहा।उन्होने कहा कि बीते वर्ष जो भी हुआ उसके अच्छाई को याद करें और बुराई को बिल्कुल ही बिंदी लगा दे ,जीवन सुखमय हो जाएगा तथा तनाव मुक्त रहेंगे।बीके करुणा बहन ने कहा कि हम लोग अब नई दुनिया के करीब ज हैं नये कल्प की ओर हमारा कदम बढ़ रहा है और बहुत जल्द भारत स्वर्णिम युग में बदलने जा रहा है। बीके अशोक वर्मा ने कहा कि नए वर्ष तीव्र पुरुषार्थ का संकल्प लेकर हम आगे बढ़े तथा जो कुछ भी कमी कमजोरी रह गई है उसे पूरा करें ।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में बी के हरिशंकर, बीके अनीता ,बी के श्वेता, बीके पूनम ,बीके शिवपूजन, बीके बंशीधर, बीके हरिशंकर त्रिपाठी एवं अन्य थे कार्यक्रम के समापन पर बीके अनीता ने बड़ा ही रोचक क्विज कांटेस्ट कराया जिसके प्रथम राजू हुये।कुल तीन विजेता को सेवाकेंद्र प्रभारी के हाथो पुरस्कार दिया गया ।