Home शिक्षा बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद आयोग का बड़ा...

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद आयोग का बड़ा फैसला, पेपर लीक मामले में 300 से अधिक धराये

पटना। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 मार्च 2024 को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा रद्द करने का कारण प्रश्नपत्र लीक होना बताया जा रहा है। परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ईओयू की रिपोर्ट ने आयोग ने इस मामले की जांच के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। परीक्षा रद्द होने से अभ्यर्थियों में काफी रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने परीक्षा रद्द करने का फैसला बहुत देर से लिया। इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) से श्ठोस सबूतश् मांगे थे ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिक्षक भर्ती का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हुआ था। बीपीएससी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीपीएससी को सौंपी गई शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई)-3 के पेपर लीक से संबंधित ईओयू की रिपोर्ट में ठोस सबूत मिले है, जिससे पता चलता है कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। यही कारण है कि दोनों पालियों में ली गई परीक्षा रद्द की जा रही है। नई तिथि की बाद में घोषणा की जाएगी। बता दें कि ईओयू (बिहार पुलिस) के अपर महानिदेशक (एडीजी) एन हसनैन खान ने कहा था कि हमने टीआरई-3 के कथित पेपर लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज की और 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने वैज्ञानिक तरीके से जांच की और मामले से संबंधित सबूत एकत्र किए। सभी साक्ष्य सक्षम अदालत के समक्ष भी प्रस्तुत किये गये। अब, आगे की जांच जारी है… ईओयू की जांच बहुत संवेदनशील चरण में है।

Previous articleएमएस कॉलेज में विकसित भारत 2047 और रामराज की परिकल्पना विषयक संगोष्ठी
Next articleलोकसभा चुनाव को लेकर छापेमारी तेज, पुलिस खंगाल रही संदिग्धों की कुंडली