Home न्यूज बाइक सवार बदमाशों ने की सुगौली में शॉपिंग सेंटर के मालिक पर...

बाइक सवार बदमाशों ने की सुगौली में शॉपिंग सेंटर के मालिक पर फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली थाना क्षेत्र के ताज चौक पर शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना घटी है। ताज शॉपिंग सेंटर के मालिक फैसल यूसुफ पर दो हेलमेटधारी बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की है। हालांकि, फैसल इस हमले में बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद सुगौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना सुगौली के ताज चौक स्थित ताज शॉपिंग सेंटर के पास उस समय हुई जब दुकान मालिक फैसल यूसुफ अपनी दुकान बंद कर रहे थे।

उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो हेलमेटधारी बदमाशों ने चलती बाइक से फैसल पर गोली चलाई। बदमाश रक्सौल की ओर से आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद छपवा की ओर भाग निकले। इस फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही सुगौली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी है। आश्वासन दिलाया गया है कि फायरिंग करने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Previous articleइराकी नागरिक रक्सौल के रास्ते कर रहा था घुसपैठ की कोशिश, हुआ गिरफ्तार
Next articleजयंती के बहाने जातीय समीकरणः भाजपा ने आयोजित किया वेद व्यास जयंती सह मछुआरा सम्मेलन