पूर्णिया। अशोक वर्मा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार“ व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव“ सहित महागठबंधन के सभी दलो द्वारा निर्धारित 25.02.2023 को पूर्णिया जिला के रंगभुमि मैदान मे महारैली की सफलता को लेकर पूर्णिया के टाउन हॉल भवन मे महागठबंधन के सभी दलो की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी रहे विनोद कुमार श्रीवास्तव पूरे दमखम के साथ शामिल हुए और सभा को संबोधित भी किया । साथ ही राजद के नेता पूर्व मंत्री श्याम रजक , माननीय मंत्री श्री सुरेन्दर यादव , माननीय मंत्री श्री चंद्रशेखर यादव , माननीय मंत्री मोहम्मद शाहनवाज आलम , माननीय राजसभा सांसद असफाक करीम साहेब, पुर्व सांसद शुकदेव पासवान , माननीय बिधान पार्षद सुनील सिंह , प्रदेश महासचिव भाई अरूण , राजद के कई पुर्व मंत्री एवं विधायक, जदयू सांसद संतोष कुशवाहा, कटिहार सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी, मंत्री लेशी सिंह , बिधायक बीमा भारती , कांग्रेस के विधायक शकील अहमद , पूर्व विधायक दिलीप यादव, पूर्व विधायक नीरज यादव, पूर्व विधायक अनिल यादव, जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास , युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा और सीपीआई, सीपीएम एवम हम पार्टी सहित महागठबंधन के सभी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक मे निर्णय हुआ कि अगामी 25 फरवरी को पूर्णिया मे होने वाली रैली को एतिहासिक बनाने के लिए लाखो लाख लोग एकजुट हो। इसके लिए पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, सहरसा के पदाधिकारीयो से लोगो के आने के लिये सघन जनसम्पर्क एवम प्रचार प्रसार करवाने के लिए आह्वान किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रभारी पुर्णियॉ प्रमंडल (राजद) बिनोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में आह्वान किया की महागठबंधन में शामिल तमाम दल आज पूरी शक्ति के साथ बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार में जो विकास की दरिया बह रही है उसकी जानकारी सभी को देना है और आज जो पूरा देश बिहार मॉडल को सराह रहा है इसका सारा श्रेय महागठबंधन सरकार को जाता है। उन्होंने कहा पूर्णिया की रैली ऐतिहासिक होगी जिसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा । इस बार बिहार में महागठबंधन एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर करके देश के समक्ष उदाहरण पेश करेगा।