मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डकैती कांड के टॉप टेन लिस्ट में शामिल फरार डकैत को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार डकैत के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुआ है। गिरफ्तार डकैत फूल मोहम्मद पर घोड़ासहन में 6 केस दर्ज हैं। रक्सौल थाने में हत्या का मामला दर्ज है। फूल मोहम्मद की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया की गुरुवार को गुप्त सूचना मिली थी कि मोतिहारी के डकैती कांड के टॉप टेन लिस्ट में शामिल फूल मोहम्मद नेपाल से मोतिहारी आया है। सिकरहना एडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बना कर भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में श्रीपुर में सघन मोटरसाइकिल जांच शुरू की गई।
झरोखर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक मोटरसाइकिल सवार भागने लगा, जिसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम फूल मोहम्मद बताया, जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 2.60 ग्राम चरस बरामद हुआ। इस पर डकैती हत्या,रंगदारी, दंगा भड़काने जैसे कई मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि घोड़ासहन में हुए डकैती कांड मामले में फूल मोहम्मद को रिमांड पर लिया जाएगा। उस पर कई डकैती कांड दर्ज हैं और उसका ठिकाना भी नेपाल है।
छापेमारी टीम में सिकरहना एडीपीओ अशोक कुमार, प्रशिक्षु एसडीपीओ सह घोड़ासह थानाध्यक्ष अजीत कुमार, थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, मनोज सिंह, अवनीश कुमार, अखिलेश मिश्रा और मनीष कुमार शामिल थे।