’मोतिहारी/सुगौली। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
’मोतिहारी में पुलिसिया भय समाप्त होते जा रहा है…हथियार लहराना और दिखाना आम बात हो गया है…सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करना आज के युवाओं में ट्रेड चल गया है…पुलिस प्रशासन इन सब मामलों पर लगातार करवाई भी कर रही है… लेकिन आज के युवा में इसका डर समाप्त हो गया है…ऐसा ही मामला सुगौली थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव का रहने वाला युवक अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर हथियार लहराते दिख रहा है…!!’