Home न्यूज कार्य में लापरवाही को लेकर आइपीडी के सिस्टर इंचार्ज को शोकॉज, डीएम...

कार्य में लापरवाही को लेकर आइपीडी के सिस्टर इंचार्ज को शोकॉज, डीएम ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, कुंदन कुमार द्वारा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह सहित सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी, एसीएमओ, डॉ0 रमेश चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी सीधे आइपीडी पहुंचे, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की तथा अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एक मरीज के परिजन द्वारा बताया गया कि डॉक्टर द्वारा लिखी गयी 04-05 दवा में से एक दवा वह बाहर से खरीद कर लाए हैं।

जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया। तत्क्षण एसीएमओ तथा आइपीडी सिस्टर इंचार्ज से पृच्छा किया गया। एसीएमओ द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा ओपीडी में फिलवक्त 52 प्रकार की दवा उपलब्ध करायी गयी है। मरीज के परिजन द्वारा जो दवा बाहर से क्रय कर लाया गया है, वह दवा स्टोर रूम में उपलब्ध है। जिलाधिकारी द्वारा सिस्टर इंचार्ज से इस बावत जानकारी ली गयी। साथ ही ड्रग लिस्ट, इंडेंट रजिस्टर की जांच की गयी। इस दौरान पाया गया कि सिस्टर इंचार्ज द्वारा स्टोर रूम से आई०पी०डी० के लिए उक्त दवा का इंडेंट ही नहीं किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने सिस्टर इंचार्ज से शोकॉज करने का निर्देश दिया। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि इंडेंट दवा ससमय ओपीडी तथा आइपीडी को उपलब्ध हो सके, इसे सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा दी जानी वाली सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों तथा उनके परिजनों को हर हाल में मिलनी चाहिए। चाहे वह दवा हो, बेड हो, जांच हो अथवा अन्य प्रकार की सेवाएं हो। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था काफी ठीक हुई है। इस व्यवस्था में और सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने सिविल सर्जन तथा एसीएमओ को निर्देश दिया कि डॉक्टरों के साथ बैठक करें तथा व्यवस्था में और सुधार कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, बिल बुक आदि की जांच की गयी तथा संबंधित कर्मियों को नियम के तहत कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया। इस दौरान जेनरिक मेडिसिन की दुकान, पैथोलॉजी सहित अन्य जांच की सुविधा, ई-संजीवनी आदि की अद्यतन प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा ली गयी।निरीक्षण के क्रम में ट्रेनी एएनएम द्वारा खाना को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा तुरंत डीपीएम, जीविका को निर्देश दिया गया कि आज ही ट्रेनी एएनएम की शिकायतों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।

Previous articleना जी भर के देखा, ना कुछ बात की, बड़ी आरजू थी सीएम से मुलाकात की, काश! सीएम हमरी भी सुन लेते
Next articleमोतिहारी पुलिस ने चार किलो चरस के साथ अंर्तराष्ट्रीय तस्कर को दबोचा