Home न्यूज बंजरिया में हत्या के महज 12 घंटे में पुलिस ने किया कांड...

बंजरिया में हत्या के महज 12 घंटे में पुलिस ने किया कांड का खुलासा, इस कारण कर दी गई थी ऑटो चालक शत्रुघ्न की हत्या

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हीवन में ऑटो चालक शत्रुघ्न महतो हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। हत्या का कारण पैसे का लेनदेन बताया जाता है। पैसे पचाने के लिए शत्रुघ्न की हत्या कर दी गई। बंजरिया पुलिस ने हत्याकांड के बाद वैज्ञानिक ढंग से छानबीन शुरू की और महज 12 घंटे के अंदर इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया। बता दें कि शत्रुघ्न की हत्या पैसे में लेनदेन में घर से बुला कर कर दी गई थी। हत्या में प्रयुक्त दबिया और खुल से सना कपड़ा हुआ बरामद। कल खेत से गला कटा हुआ सत्रुध्न का शव बरामद हुआ था।

इस मामले में महिला सहित चार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि ग्रामीण दिलीप कुमार और उसकी पत्नी,जय महतो सहित वार्ड सदस्य की पत्नी भी इस मामले में गिरफ्तार किया है। खून लगा दबिया दिलीप के घर से बरामद किया गया है। मृतक शत्रुघ्न महतो का रुपया हड़पने के लिए यह हत्या की गई थी। बता दें कि पैसे के लेनदेन को लेकर ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

बताते चलें कि बंजरिया थाना क्षेत्र के सिघिंया हीवन स्थित खेत से गुरुवार सुबह एक 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान सिघिंया हीवन निवासी जमादार महतो के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुध्न महतो के रूप में हुई।मृतक टेंपो चालक था।
युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित गेहूँ के खेत फेक दिया गया था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। व बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया बताया कि इस मामले दो महिला समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, इसी पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ।

Previous articleब्रेकिंगः पकड़ीदयाल व संग्रामपुर में अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक, इन कारणों से लगी आग
Next articleपिपराकोठी में बड़ा सड़क हादसा, कोहरे के कारण पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत