Home न्यूज पूर्वी चंपारण जनसुराज अभियान के अभिभावक समिति की हुई घोषणा, चार पदों...

पूर्वी चंपारण जनसुराज अभियान के अभिभावक समिति की हुई घोषणा, चार पदों के लिए चुनाव 12 मार्च को

मोतिहारी। एसके पांडेय
जनसुराज अभियान के पूर्वी चंपारण जिले की बैठक मोतिहारी जनसुराज कार्यलय में हुई। कार्यक्रम में जनसुराज अभियान में जुड़े लोग शामिल हुए और अभियान एवं प्रशांत किशोर के सपने को साकार करने के लिए लोगों ने कई प्रस्ताव रखे। वहीं दूसरी ओर जनसुराज अभियान के पर्यवेक्षक राहुल कृति सिंह की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में जनसुराज अभियान को गति प्रदान करने के लिए मार्ग दर्शक के रूप में तेरह सदस्यों की अभिभावक समिति का गठन किया गया है।

 

जिसका नेतृत्व राय सुंदर देव शर्मा कर रहे हैं। वहीं जनसुराज अभियान के लिए जिला स्तर पर चार पदों के लिए आगामी 12 मार्च को चुनाव होना है। जिसके लिए अंतिम नामांकन तिथि 5 मार्च निर्धारित की गई है।

वहीं जनसुराजी संजय ठाकुर ने बताया कि पश्चिम चंपारण सहित पूर्वी चंपारण में बच्चों और युवाओं के खेल गतिविधियों को तेज कर दिया गया है। अनुमंडल और ब्लाक लेबल पर जनसुराज अंबेडकर मंच, जनसुराज कर्पूरी ठाकुर मंच एवं जनसुराज यूथ क्लब का निर्माण किया गया है। साथ ही कई योजनाओं को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू है। मौके पर कृष्णा मिश्रा, बिंटी शर्मा, डा पुष्पा किशोर आदि कई मौजूद थे।

Previous articleबेतिया में ट्रैक्टर पलटने से चालक समेत दो की मौत, मातम में बदली शादी की खुशी
Next articleमोतिहारी पुलिस की क्राइम मीटिंग में चोरी व गृहभेदन रोकने को पैदल वाहन गश्ती पर जोर, एसपी ने दिये ये निर्देश