मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
2025 के सुप्रीम कोर्ट में हो रहे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA-EC-2025-26) के चुनाव में Member Executive पोस्ट के लिए कुल 54 अधिवक्ताओं ने चुनाव लड़ा तथा 2588 वोट डाले गए। अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा के पक्ष में 469 मत प्राप्त हुए और वह इस बार भी भारी मतों से कार्यकारिणी सदस्य (Member Executive) पद जीतने मे सफल रहे। ये इनकी लगातार दूसरी जीत है।
बिहारी अस्मिता का परचम बुलंद रखते हुए जीत दर्ज करते ही सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट प्रांगण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी को नमन किया।
अधिवक्ता आशीष पिछले साल चुनाव जीतने के बाद अपने मुखर व्यक्तित्व से अपनी अलग पहचान कायम करने में सफल रहे और इस चुनाव में उन्हें इसका भरपूर लाभ मिला।
अधिवक्ता आशीष सिन्हा मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार के निवासी है और एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है। इनके पिता का नाम स्व. सुधीर कुमार सिन्हा और माता का नाम पुनम सिन्हा है. अधिवक्ता आशीष दो भाई और एक बहन मे सबसे बड़े है.
2000 मे ही इनके सर से पिता साया उठ गया था और उनकी हत्या के बाद कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारियों का बोझ इनके कंधों पर आन पड़ा जिसे इन्होंने बखूबी निभाया।
इनके छोटे भाई नितेश कुमार बिहार विश्वविधालय मे प्रोफेसर है.
अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा ने बनारस हिंदू विश्वविधालय से सन् 2014 में LL. B. (Hons.) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है।
इनकी सफलता में इनकी पत्नी अधिवक्ता बिनीता जायसवाल का बड़ा योगदान रहा है, ये दोनों B.H.U. में क्लासाथी (Batchmate) थे।
अधिवक्ता आशीष सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल, सिविल, सर्विस, मैट्रिमोनियल, तथा अन्य सभी प्रकार के केस देखते है। इन्होंने Criminal Cases में SC/ST Act के तहत हुए केस में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत कराने मे कई बार सफलता हासिल की और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
बताते चले की इसी चुनाव में जाने माने सिनियर अधिवक्ता विकास सिंह अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल कौशिक उपाध्यक्ष, अधिवक्ता प्रज्ञा बघेल सचिव, अधिवक्ता मिनेश दुबे संयुक्त सचिव, अधिवक्ता विक्रांत यादव कोषाध्यक्ष तथा अधिवक्ता सुशील कुमार तोमर संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.