मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थाना अंतर्गत खगनी-खरवा बाजार मुख्य पथ पर बाइक की ठोकर से
घायल युवक की मौत हो गयी. मृतक धर्मेंद्र कुमार (27) खगनी वार्ड नम्बर पांच के मोती मांझी का पुत्र था. उसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. बताया जाता है कि धर्मेंद्र सोमवार शाम खगनी से खरवा जा रहा था. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन इलाज के लिए उसे एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
छतौनी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. कार्रवाई के लिए आवेदन को संबंधित थाना भेजा जायेगा.