मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के शिवकला थाना क्षेत्र में रामगढ़वा प्रखंड के शिवनगर पंचायत के पूर्व मुखिया सत्येंद्र सिंह के पुत्र 20 वर्षीय निखिल कुमार सिंह की बाइक पिकअप में पीछे से टक्कर में मौत हो गई, वही एक लड़का पताही थाना निवासी गुड्डू सिंह के पुत्र का हालत गंभीर बताई जा रहा है। निखिल देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी करता था, फिलहाल मोतिहारी में बीसीए की तैयारी करता था, नया साल मानने उत्तराखंड जाने के क्रम में लखनऊ से बाइक लेकर जा रहे थे, उसी क्रम में बिजनौर से आगे दुर्घटना हो गई।
निखिल के बहन बड़ी है तो एक छोटा भाई है , जैसे ही खबर मिली पुरी गांव में मातम छा गया। बुधवार को अंतिम संस्कार पैतृक आवास परसौना मदन में हुई, जिसमें पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, सरपंच दीपक सिंह, पंचायत समिति भूषण पटेल, फैक्स अध्यक्ष मुकेश ओझा, प्रधानाध्यापक मुकेश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह,लोहा सिंह सहित सैकड़ो लोगों उपस्थित हुए।

























































